चंडीगढ़/हिसार: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सड़कों पर उतर आए हैं. कर्मचारी अपनी मांगों और किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसों को हायर करने की पॉलिसी को रद्द करने को लेकर ये आंदोलन कर रहे है. जो कि दो चरणों में चलेगा और राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया जाएगा.
हरियाणा में फिर चक्का जाम की तैयारी, आज से प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो का प्रदर्शन - Contract recruitment
किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी प्रदेश के सभी बस डिपो पर प्रदर्शन प्रदर्शन कर रहे हैं.
रोडवेज डिपो पर आज प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी
2 घंटे चलेगी रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल
पूरे हरियाणा में आज 2 घंटे के लिए रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार मामला 190 बसों को किलोमीटर की तर्ज पर परमिट देने पर बिगड़ा है. दरअसल सरकार ने पिछली बार 700 बसों को किलोमीटर तर्ज पर देने का प्रयास किया था. उनमें से 510 परमिट देने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आने पर विजिलेंस जांच चल रही है. यूनियन का कहना है कि अब फिर से सरकार पुरानी मंशा पर काम करना चाहती है.
इन मुख्य मांगों पर होगा आंदोलन
- किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसें ठेके पर लेने का निर्णय रद्द किया जाए
- विभाग में सरकारी बसें बढ़ाई जाए और ठेका प्रथा बंद हो
- पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए
- ओवरटाइम बंद करने के नाम पर कर्मचारियों का शोषण बंद हो
- पिछली हड़तालों के दौरान किए गए निलंबन, मुकदमे
- तबादले, एस्मा व अन्य उत्पीड़न की कार्रवाई वापस ली जाए
- ठेके पर भर्ती कर्मचारियों को पक्का किया जाए
- खाली पदों पर पक्की भर्ती की जाए
- सभी श्रेणियों के खाली पड़े प्रॅमोशनल पदों पर पदोन्नति की जाए
- वेतन विसंगतियां दूर करके सभी भत्तों में बढ़ोत्तरी की जाए