चंडीगढ़: डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंह बोली बेटी गुरांश इंशा आज चंडीगढ़ हाई कोर्ट पहुंची. उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाकर मांग की है कि उनकी शादी में शामिल होने के लिए उनके पिता राम रहीम को 4 दिन की पैरोल दी जाए.
राम रहीम की पैरोल याचिका खारिज, मुंहबोली बेटी ने की थी हाईकोर्ट से अपील - chandigarh
कोर्ट पहले ही राम रहीम की जमानत याचिका को खारिज कर चुका है.
राम रहीम (फाइल फोटो)
हाई कोर्ट के जज ने राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होने की अनुमति देते हुए याचिका को खारिज कर दिया था. आपको बता दें कि राम रहीम ने कुछ दिन पहले हाई कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत देने की मांग की थी. लेकिन हाई कोर्ट के सख्त रवैये को देखते हुए राम रहीम ने अपनी याचिका वापल ले ली थी.