चंडीगढ़:लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत हरियाणा में मतदान संपन्न हो चुका है. लेकिन चुनाव निपटने के बाद भी यहां पर मतदान का प्रतिशत साफ नहीं हो पाया है. रविवार देर रात से लेकर सोमवार दिनभर चुनाव आयोग डाटा फाइनल करने में ही उलझा रहा. कर्मचारी सभी बूथों का डाटा कंपाइल कर उसे फीड करने में दिन रात लगे रहे. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने अनुमानित मतदान प्रतिशत घोषित कर दिया.
हरियाणा में 70.30 प्रतिशत मतदान
हरियाणा में 70.30 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें फरीदाबाद में सबसे कम और सिरसा में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया है.
लोकसभा सीटों पर ये रहा मतदान प्रतिशत:
- अंबाला में 71.15 प्रतिशत
- कुरुक्षेत्र में 74.32 प्रतिशत
- सिरसा में 75.97 प्रतिशत
- हिसार में 72.16 प्रतिशत
- करनाल में 68.54 प्रतिशत
- सोनीपत में 70.72 प्रतिशत
- रोहतक में 70.74 प्रतिशत
- भिवानी-महेंद्रगढ़ में 69.84 प्रतिशत
- गुरुग्राम 67.50 प्रतिशत
- फरीदाबाद 64.13 प्रतिशत हुआ मतदान
मतदान की सही तस्वीर 23 मई को होगी साफ
हरियाणा में मतदान की सही तस्वीर 23 मई को ही साफ होगी. क्योंकि इस समय सीमा तक यदि कोई भी पोस्टल बैलेट निर्वाचन कार्यालयों को प्राप्त हुआ, तो उसे मतगणना में शामिल किया जाएगा. प्रदेश में अभी करीब डेढ़ लाख पोस्टल बैलेट्स का इंतजार किया जा रहा है.
फाइनल मतदान प्रतिशत
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब तक सभी पोस्टल बैलेट नहीं आ जाते. तब तक फाइनल मतदान प्रतिशत घोषित नहीं किया जा सकता.