लोकसभा चुनाव: हरियाणा बोल्या में जानिये चंडीगढ़ की जनता का मिजाज़ - CONGRESS
देश में चुनावी माहौल है. नेता मैदान में हैं और माहौल में गरमी है. सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हैं. लेकिन क्या जनता इन चुनावी वादों के झांसे में आने वाली है या नाप-तोल कर अपने वोट का इस्तेमाल करने वाली है. इन सवालों के साथ ETV की टीम ग्राउंड जीरो पर हर वर्ग के लोगों का मिजाज़ जानने के लिए उतर चुकी है.
हरियाणा के लोगों की क्या है राय
चंडीगढ़: शहर के सेक्टर-25 में ETV भारत की टीम पहुंची और लोकसभा चुनावों को देखते हुए उनका मिजाज़ जाना. जब टीम ने लोगों से बातचीत की तो यहां का हर आदमी किसी न किसी वजह से परेशान दिखा. कहीं गंदा पानी आता है, कहीं घरों से बिजली का तार जाता है, तो कहीं गंदगी का अंबार है.