हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP की आपसी फूट की वजह से नहीं हुआ चंडीगढ़ का विकास- पवन बंसल - पवन बंसल

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

पवन बंसल, प्रत्याशी, कांग्रेसी

By

Published : Apr 19, 2019, 10:21 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी पवन बंसल ने बीजेपी पर जमकर तंज कसा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'बीजेपी ने नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा'
पवन बंसल का कहना है कि चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव होने में एक महीना भी नहीं बचा है. लेकिन अभी तक बीजेपी की तरफ से किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है.

'बीजेपी में आपसी फूट'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2 अप्रैल को ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था और उम्मीद की जा रही थी कि बीजेपी भी जल्दी अपना उम्मीदवार घोषित कर देगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी में आपसी फूट की वजह से वो अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही है.

'चंडीगढ़ को भुगतना पड़ा खामियाजा'
वहीं पवन बंसल ने ये भी कहा कि बीजेपी की आपसी फूट का खामियाजा चंडीगढ़ को भी भुगतना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details