दिल्ली/चंडीगढ़: नायब सैनी ने भारतीय जनता पार्टी की जीत पर कहा कि देश के अंदर हर व्यक्ति मोदी-मोदी कर रहा था और लोग मोदी को वापस लाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के विकास, सम्मान और गौरव को ऊंचाइयों पर चढ़ाया है.
हरियाणा में नमो वेव और मनो वेव चल रही है- नायब सैनी - haryana vidhan sabha election
हरियाणा में नमो वेव और मनो वेव चल रही है और विधानसभा चुनाव में भी 90 सीटें जीतेंगे और मनोहर लाल फिर से एक बार मुख्यमंत्री बनेंगे.
हरियाणा में नमो वेव और मनो वेव चल रही है- नायब सैनी
लोकसभा से सांसद बनने की जिम्मेदारियों पर नायब सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लोगों के सामने जो समस्याएं हैं और जो लोग उनकी नजरों में लाएंगे उनका समाधान होगा.
आने वाले विधानसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में नमो वेव और मनो वेव चल रही है और विधानसभा के अंदर भी 90 सीटें जीतेंगे और मनोहर लाल फिर से एक बार मुख्यमंत्री बनेंगे.
Last Updated : May 30, 2019, 9:36 PM IST