चंडीगढ़: कांग्रेस ने चंडीगढ़ से पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को टिकट दे दिया है. वहीं चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से टिकट की दावेदार नवजोत कौर सिद्धू को टिकट नहीं मिल पाई.
इस बारे में नवजोत कौर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लोकसभा टिकट पवन बंसल को मिलने से उन्हें कोई नाराजगी नहीं है और वे पवन बंसल का पूरी तरह से साथ देंगी.
नवजोत कौर सिद्धू से खास बातचीत.
उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव लड़ने की बात है तो उनकी पहली और आखिरी इच्छा चंडीगढ़ से ही चुनाव लड़ने की थी और वह चंडीगढ़ के अलावा किसी दूसरे लोकसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगी. भटिंडा से चुनाव लड़ने की अटकलों को विराम लगाते हुए नवजोत कौर ने कहा कि वे बठिंडा से भी चुनाव नहीं लड़ेंगी.
साथ ही नवजोत ने कहा कि वह और नवजोत सिंह सिद्धू नेता नहीं बल्कि समाज की सेवा करने वाले कार्यकर्ता हैं और चुनाव बिना लड़े भी पार्टी का साथ देते रहेंगे और लोगों की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने पवन कुमार बंसल को चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी.