वाराणसी: बीते 24 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुके सेना से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने सपा के सिंबल पर नामांकन किया. इस दौरान सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी भी मौजूद रहे. बता दें कि सपा ने वाराणसी से शालिनी यादव को टिकट दे दिया था. शालिनी सोमवार को जब नामांकन करने पहुंचीं तभी सपा ने तेजबहादुर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया.
फिलहाल बनारस में इस नई राजनीतिक सरगर्मी के सामने आने के बाद एक बार फिर से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. शालिनी यादव को बनारस से टिकट दिए जाने के बाद ये माना जा रहा था कि गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में शालिनी, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय और प्रधानमंत्री मोदी को टक्कर दे सकती हैं. वहीं तेज बहादुर यादव का कहना है कि मैं कई दिनों से अखिलेश यादव के संपर्क में था. आज सुबह अचानक से मुझे टिकट देने का फैसला ले कर मुझे नामांकन के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि मैं नामांकन दाखिल कर फॉर्म भरकर पार्टी का सिंबल जमा कर के बाहर निकल चुका हूं. पार्टी जो कहेगी मैं वो करूंगा.