चंडीगढ़: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है मगर अभी तक मानसून को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में आमतौर पर मॉनसून जून के महीने में पहुंच जाता है मगर इस साल जुलाई का महीना शुरू होने के बावजूद मॉनसून नहीं पहुंचा.
8 से10 दिन की देरी से पहुंचेगा मॉनसून
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस साल मॉनसून 8 से 10 दिन की देरी से पहुंचेगा. कई कारणों की वजह से मानसून आने में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि इस साल पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मॉनसून में देरी हुई है. साथ ही हाल ही में आए वायु तूफान की वजह से भी हवाएं प्रभावित हुई, जिससे मॉनसून के आने में देर हो गई.
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के आसमान की बात की जाए तो वहां पर बादल साफ दिखाई दे रहे है लेकिन हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ का आसमान फिलहाल बिल्कुल साफ है और मॉनसून आने की फिलहाल संभावना नहीं है. उम्मीद है कि अगले हफ्ते के अंत तक मॉनसून यहां पहुंच जाए.