दिल्ली/चंडीगढ़: तिहाड़ जेल में बंद जेजेपी नेता अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला के पास ये मोबाइल फोन तलाशी के दौरान मिला है.
तिहाड़ जेल में बंद जेजेपी नेता अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद - Mobile recovered
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद हुआ. खबरों की माने तो इससे पहले भी जेल से अजय चौटाला के पास नशीला पदार्थ और ओपी चौटाला के पास फोन बरामद हुआ था.
अजय चौटाला (फाइल फोटो)
मोबाइल फोन बरामद
इस संबंध में खुफिया जानकारी मिली थी कि जेल में बंद कैदी मोबाइल का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद शनिवार को जांच पड़ताल की, तो जेल नंबर 2 के वार्ड नंबर 3 की सेल नंबर 25 से मोबाइल फोन बरामद हुआ.
डिप्टी सुपरिटेंडेंट हरिश उप्रेती और तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के सब इंस्पेक्टर सी सेल्वाराज की अगुवाई में छापेमारी गई. इस दौरान जेल में बंद अजय चौटाला के पास से सैमसंग ग्लैक्सी मोबाइल फोन बरामद किया गया.
Last Updated : Jun 30, 2019, 11:15 AM IST