चंडीगढ़: बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण की 16 लोकसभा सीटों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पीएम मोदी,अमित शाह, सीएम योगी समेत कई मंत्रियों को शामिल किया गया है.
BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, हरियाणा के सीएम को भी नहीं मिली तवज्जो - चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में हरियाणा के किसी भी नेता का नाम शामिल नहीं है.
दिग्गज नेताओं को किया गया नजरअंदाज
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियां रणनीति तैयार कर रही हैं कि चुनाव का प्रचार कैसे बेहतर ढंग से किया जाए. अपने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार करने के लिए भी पार्टियां बैठक कर रही हैं. लेकिन बीजेपी की तरफ से अपने स्टार प्रचारकों की जारी हुई, तो इस पहली सूची में बीजेपी खेमे के कई दिग्गज नेताओं को नजरअंदाज किया गया.
हरियाणा के नेताओं को नहीं मिली जगह
इस सूची में हरियाणा के किसी भी मंत्री का नाम नहीं है. यहां तक सीएम खट्टर के नाम को भी सूची में जगह नहीं दी गई है.