हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खुशखबरी: हरियाणा में अब फिर से बीपीएल परिवारों को मिल पाएगी दाल - BPL families

पिछले कुछ महीनों से विभाग ने प्रदेश में बीपीएल परिवारों को दाल बांटना बंद कर दिया था. लेकिन अब एक बार फिर नेफेड योजना के तहत बीपीएल परिवारों जल्द ही दाल बांटी जाएगी.

बीपीएल परिवारों को मिलेगी दाल

By

Published : Jul 6, 2019, 5:32 PM IST

चंडीगढ़:अब एक बार फिर बीपीएल परिवार दाल के जायके का लुत्फ उठा पाएगी. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज ने बताया की नेफेड के माध्यम से एक नई योजना आई है. जिसमें नेफेड कम से कम दरों पर दाल उपलब्ध कराएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही टेंडर पूरा करके प्रदेश में भी दाल वितरित की जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

जल्द ही बीपीएल परिवारों को मिलेगी दाल
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से विभाग ने बीपीएल परिवारों को दाल बांटना बंद कर दिया था. दाल की जगह इन परिवारों को सरकार की ओर से 2 लीटर कुकिंग ऑयल दिया जा रहा था. कर्ण देव कंबोज ने बताया कि पहले विभाग जो दाल सप्लाई करता था. उसमें दाम के बढ़ जाने के बाद काफी परेशानी आ जाती थी. जिससे गरीब परिवारों को दाल मुहैया करवाना विभाग के लिए बहुत ही परेशानी भरा साबित होता था और इसके लिए विभाग को कई बार जिम्मेदार भी ठहराया जाता रहा है.

केंद्र ने कही सहयोग की बात
कंबोज ने बताया कि प्रदेश सरकार व विभाग के पास केंद्र सरकार का एक पत्र आया है. जिसमें उन्होंने हमें इस विषय पर सहयोग करने की बात कही है, तो अब जल्द ही प्रदेश के सभी डीपो पर बीपीएल परिवारों को दाल मिलना शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details