हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा पर बेदी का पलटवार, हुड्डा-चौटाला देख लें 'तेल की धार' किधर गिर रही है - 'दोनों पार्टियां देख रहीं तेल की धार किधर है ज्यादा'

हुड्डा के 'तेल की धार' वाले बयान पर राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने तंज कसा और विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया.

कृष्ण कुमार बेदी, राज्यमंत्री

By

Published : Jun 7, 2019, 6:47 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में कांग्रेस के तेवर के साथ-साथ पार्टी की भाषा भी बदल गई है और अब विधानसभा चुनाव से पहले नए समीकरण बनने की सुगबुगाहट है. जिसे लेकर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.

महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान
हुड्डा ने महागठबंधन को लेकर गुरूवार को एक बड़ा बयान दिया था. हुड्डा ने कहा था कि 'तेल देखो फिर तेल की धार' यानि इंतजार करेंगे. जिसके बाद राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'दोनों पार्टियां देख रहीं तेल की धार किधर है ज्यादा'
उन्होंने कहा कि मुझे तो पता नहीं कि कौन, किस पार्टी में शामिल होगा. अभी तो वो तेल देख रहे हैं कि तेल की धार किधर ज्यादा है. जिस दिन हुड्डा-चौटाला ये तय कर लेंगे की तेल की धार कहां गिर रही है. तब हम देखेंगे कि मुकाबला किससे है.

'बीजेपी का नहीं है किसी से मुकाबला'
उन्होंने कहा कि इस वक्त बीजेपी का मुकाबला हरियाणा के किसी भी विपक्षी दल के साथ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details