हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CLP लीडर किरण चौधरी बोलीं, 'इलाके की चौधर आते ही सारी कसर काढ़ दूंगी' - BJP

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक जोरों से प्रचार करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज भिवानी लोकसभा क्षेत्र से कांगेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी की मां और सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने श्रुति के लिए वोट मांगे.

जनता को संबोधित करती किरण चौधरी

By

Published : May 5, 2019, 4:04 PM IST

चरखी दादरी: यहां कांग्रेस के एक सम्मेलन में सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कहा कि मेरे इलाके की चौधर की लड़ाई है. लोकसभा चुनाव के माध्यम से मोटी कलम हाथ में आने पर विकास की सारी कसर काढ़ दूंगी. लोकसभा चुनाव तो मोटी कलम तक पहुंचने का माध्यम है. इस माध्यम को आप पूरा करें अगला काम मेरा होगा. मौका लगते ही इस क्षेत्र का पूरा हिसाब चुकता कर दूंगी. स्व. बंसीलाल और सुरेंद्र सिंह के समर्थकों के मान-सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी.

किरण चौधरी, सीएलपी लीडर


सम्मेलन से पहले मीडिया से बात करते हुए किरण ने कहा कि जो निवर्तमान सांसद स्वयं को चुनाव लड़ने के लायक नहीं समझते तो उनको जनता से किस मुंह से समर्थन मिलेगा. भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए किरण ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता और सभी सीटों पर जीत को देखते हुए बौखला गई है. किरण चौधरी ने कहा कि सतपाल सांगवान स्व. बंसीलाल परिवार से जुड़े रहे हैं और आज की भीड़ ने साबित कर दिया है कि बंसीलाल और सुरेंद्र सिंह के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे.

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि वे स्व. बंसीलाल के साथ रहे हैं और उनसे प्रेरणा लेकर राजनीति में आए हैं. आज उनकी पोती और सुरेंद्र सिंह व किरण चौधरी की बेटी चुनाव मैदान में हैं तो वे पीछे कैसे रह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details