चंडीगढ़:इनेलो के प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष बीडी ढालिया ने इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से विचार विमर्श करके इनेलो के युवा प्रवक्ताओं की सूची जारी की है. जिसमें कर्ण चौटाला, अर्जुन चौटाला और जस्सी पेटवाड़ को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इनेलो ने जारी की युवा प्रवक्ताओं की सूची जारी, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी - Arjun Chautala
इनेलो युवा प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी गई है. जिसमें कई युवा नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इनेलो ने जारी की युवा नताओं की सूची,
यहां से ये होंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता:
- सुनील फोगाट और जेपी भाली को रोहतक लोकसभा
- अजय भड़ाना और जगजीत कौर पन्नू फरीदाबाद लोकसभा
- सीमा चौधरी, गुरजिंदर खेड़ी और राजेंद्र राणा अम्बाला लोकसभा क्षेत्र
- कुणाल गहलावत और प्रदीप नैन सोनीपत लोकसभा क्षेत्र
- नरेंद्रराज गागड़वास और विशाल ग्रेवाल भिवानी लोकसभा क्षेत्र
- अनिल तंवर और अर्जुन सुदैल कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र
- सुरजीत संधू और श्रीओम शर्मा को करनाल लोकसभा क्षेत्र