चंडीगढ़: मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने कुरुक्षेत्र में पहली वोट संबंधी टच स्क्रीन का उद्घाटन किया. अब मतदाताओं को चुनाव संबंधी तमाम जानकारी इसके जरिए मिल सकेगी. इतना ही नहीं मतदाता के फोन पर एसएमएस से वोट संबंधी सारा डाटा मिल जाएगा.
मतदाताओं को ऐसे मिलेगी वोट संबंधी तमाम जानकारियां
हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव रंजन ने रविवार को लघु सचिवालय, कुरुक्षेत्र में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थापित प्रदेश की पहली वोट संबंधी टच स्क्रीन का उद्घाटन किया.
पहली वोट संबंधी टच स्क्रीन का उद्घाटन
चुनाव में पहली बार सीविजिल एप
रंजन ने कहा कि सीविजिल एप का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है. इसके जरिए आम जनता आचार संहिता का उल्लघंन करने या अन्य अनियमिताएं बरतने की फोटो अथवा वीडियो डाल सकता है. सीविजिल पर मिलने वाली शिकायतों का निपटारा 100 मिनट की समयावधि में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. लेकिन साथ ही वो साक्ष्य भी तैयार होंगे जो प्रत्याशी के खिलाफ न्यायालय में प्रस्तुत किया जा सकेगा.