हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में हो रही है बीटी बैंगन की गैरकानूनी खेती, 2010 में सरकार ने लगाई थी रोक

भारत सरकार ने 2010 में बीटी बैंगन की खेती पर पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य संबंधित खतरों को लेकर रोक लगा दी थी.

बीटी बैंगन के साथ संस्था के लोग

By

Published : Apr 26, 2019, 9:58 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 10:32 AM IST

नई दिल्ली/ चंडीगढ़: देश में बीटी बैंगन की खेती पर रोक के बावजूद सिरसा और फतेहाबाद के एक इलाके के खेत से बीटी बैंगन मिलने की बात सामने आई है.

कोलिशन फॉर जीएम फ्री इंडिया ने हरियाणा में हो रही बीटी बैंगन की गैरकानूनी खेती के बारे में जानकारी दी.संस्था के लोगों ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर सिरसा, फतेहाबाद के इलाके के एक खेत से बीटी बैंगन एकत्र किया गया. लिटमस टेस्ट से बीटी सीआरआई 1 एसी प्रोटीन होने की पुष्टि हुई. इस से साबित होता है कि यह बीज बीटी बैंगन का है.

बीटी बैंगन के साथ संस्था के लोग

बीटी बैंगन की विस्तृत जांच के लिए 1 सैंपल निजी प्रयोगशाला को भेजा गया है, इसके अलावा किसान एवं उपभोक्ता संगठनों और वैज्ञानिकों के प्रतिनिधि मंडल ने एक सैंपल हरियाणा सरकार के कृषि बागवानी के निर्देशकों को भी उपयुक्त कार्रवाई के लिए भेजा है, इसके साथ ही संशोधित जीन संबंधित मामलों की भारत सरकार की शीर्ष नियामक, जीएसी को भी एक सैंपल भेजा गया है.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने 2010 में बीटी बैंगन की खेती पर पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य संबंधित खतरों को लेकर रोक लगा दी थी.

Last Updated : Apr 26, 2019, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details