चंडीगढ़:डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे करीबी रही प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत की नियमित जमानत की मांग को लेकर दायर अर्जी पर जस्टिस रामेंद्र जैन ने कहा कि याचिकाकर्ता पर संगीन आरोप हैं. ऐसे आरोपी को कैसे जमानत दी जा सकती है.
हनीप्रीत की जमानत याचिका को लेकर 26 अगस्त तक टली सुनवाई - पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट
हाईकोर्ट में गुरुवार को हनीप्रीत की जमानत याचिका को लेकर सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने 26 अगस्त तक के लिए सुनवाई टाल दी.
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट
हनीप्रीत को पक्ष रखने का दिया जाए मौका
वहीं हनीप्रीत के वकील ने कहा कि उन्हें अपना पक्ष रखे जाने का मौका दिया जाए. इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट में हनीप्रीत की जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई 26 अगस्त तक होगी.