रोहतक/फरीदाबाद: हरियाणा में लोक सभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है. रोहतक में सबसे पहले एसयूसीआई के उम्मीदवार जयकरण मांडोठी ने अपना नामांकन दाखिल किया.
लोकसभा चुनाव 2019ः जानिए हरियाणा में किसने किया पहला नामांकन ?
लोकसभा चुनाव के तहत हरियाणा में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के पहले दिन रोहतक के एसयूसीआई उम्मीदवार जयकरण मांडोठी ने नामांकन दाखिल किया. उसके बाद फरीदाबाद से दीपक गौड़ और संजय मौर्य ने अपना नामांकन भरा.
'चुनाव जीतने के लिए विपक्ष बहा रहा पैसा'
इस दौरान जयकरण मांडोठी ने कहा कि आजादी के बाद से अपने देश में पूंजीपति शोषण कर रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस समेत जो भी पार्टी शासन में आई है, उन्होंने देश का शोषण किया और जनता को हर तरह से धोखा दिया है. इस चुनाव में भी ये पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही हैं.
फरीदाबाद में भी दो लोगों ने भरा नामांकन
फरीदाबाद में भी दीपक गौड़ और संजय मौर्य ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कोर्ट रूम में असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर धर्मेंद्र, जितेंद्र दहिया और दिनेश शर्मा समेत विभाग के अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे.