चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में लड़की ने पार्किंग फीस मांगने पर युवक की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला गुरुवार शाम एलांते मॉल के बाहर का है. जहां पार्किंग फीस को लेकर लड़की पार्किंग कर्मी से भिड़ गई और उसकी पिटाई कर दी. पिटाई का ये वीडियो पास खड़े किसी शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें- अब हाइटैक हो जाएगा टोहाना, जल्द नजर आएंगी ट्रैफिक लाइट
घटना का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्किंग कर्मी एक युवती से पार्किंग के पैसे मांग रहा है, जबकि युवती गुस्से में आकर पार्किंग कर्मचारी को पीटना शुरू कर देती है. इस दौरान युवती ने गाली-गलौज किया और वो पैसे देने की बात भी कह रही है. इसके बाद युवती वहां से तेज कदमों से भागने लगती है, लेकिन पार्किंग कर्मी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और वो पार्किंग के पैसे मांगता रहा. युवती ने उसकी एक नहीं सुनी और वहां से चली गई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मामले में इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने पार्किंग कर्मी विजय की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: सड़कों पर हुड़दंग नहीं मचा पाएंगे कांवड़िए! लाठी-डंडे और डीजे पर रोक
क्या बोला पार्किंग कर्मी ?
पार्किंग कर्मचारी विजय ने बताया कि वीरवार शाम को एक युवती और युवक ने उनकी पार्किंग में एक्टिवा पार्क की. इस दौरान उनसे बोला गया कि पार्किंग की पर्ची कटा लो, लेकिन दोनों पर्ची कटाने के वजाय वहां से निकल गए. शाम करीब 7 बजे युवक एक्टिवा लेने आया, जब उससे पार्किंग के रुपये मांगे तो वो आनाकानी करने लगा. इतने में युवती आ गई और युवक एक्टिवा लेकर खिसक गया जबकि युवती उससे भिड़ गई और रुपये देने को तैयार ही नहीं थी. इस दौरान उसने बहस कर मारपीट करनी शुरू कर दी. जब उससे बोला गया कि मैडम रुको, पुलिस के आने पर जाना तो इतने में वो ऑटो में बैठकर मौके से निकल गई.