हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

39 जगह बने 90 स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गईं हरियाणा की ईवीएम - छठे चरण का मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां पर प्रक्रिया पूरी करते हुए मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया.

कड़ी चौकसी में रखी गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें

By

Published : May 12, 2019, 10:47 PM IST

Updated : May 13, 2019, 7:04 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में रविवार को छठे चरण का मतदान हुआ. जिसके बाद EVM और VVPAT मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए 39 जगहों पर 90 स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए. जहां इन मशीनों को रखा गया. इन सभी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी चौकसी रखी गई और कमरों के अंदर तीसरी आंख हमेशा नजरें गड़ाए रखेंगी ताकि यहां कोई छेड़छाड़ नहीं कर सके.

रिटर्निंग ऑफिसर करेगा दौरा
आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ये स्ट्रांग रूम बनाए गए है. हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर 3 बार इस स्ट्रॉन्ग रूम की जांच करेगा.

कमरों की होगी वीडियोग्राफी
इतना ही नहीं ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने से लेकर कमरों को सील करने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई.

आयोग की हिदायत
वहीं आयोग की हिदायतों के अनुसार केवल आपातकालीन स्थिति में ही इस स्ट्रॉन्ग रूम को खोला जा सकेगा.

Last Updated : May 13, 2019, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details