चंडीगढ़: कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार ने हाउसिंग पॉलिसी को लेकर जो बदलाव किए हैं. उनसे सिर्फ बड़े बिल्डरों को फायदा पहुंचेगा. सरकार का मकसद अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना है.
दुष्यंत चौटाला की खट्टर सरकार को दो टूक, कहा- सरकार का मकसद चहेतों को फायदा पहुंचाना - कैबिनेट बैठक
हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने कैबिनेट बैठक में पास किए गए प्रस्तावों को लेकर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
पत्रकारों को संबोधित करते दुष्यंत चौटाला
सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का स्वागत
वहीं पंजाब जमीन संरक्षण संशोधन कानून पर सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस कदम से अरावली को बचाने में मदद मिलेगी.
11 मार्च को बुलाई गई लोकसभा प्रभारियों की बैठक
इस दौरान लोकसभा के चुनाव की तैयारियों पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगामी 11 मार्च को पार्टी के सभी लोकसभा प्रभारियों की एक बैठक बुलाई गई है. जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की जाएगी.