हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'इनेलो छोड़कर JJP में शामिल होने वाले विधायकों पर जल्द होगा फैसला'

हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुज्जर ने कहा है कि कांग्रेस की तरफ से अभी विधायक दल के नेता को लेकर कोई प्रस्ताव उन्हें नहीं मिला है. जैसे ही प्रस्ताव मिलता है वह नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर देंगे.

haryana jjp

By

Published : Jun 25, 2019, 11:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और इनेलो छोड़कर जेजेपी में जाने वाले विधायकों को लेकर विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुज्जर ने प्रतिक्रिया दी है. स्पीकर ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से अभी विधायक दल के नेता को लेकर कोई प्रस्ताव उन्हें नहीं मिला है.

सुनिए क्या कहा विधानसभा स्पीकर ने.

वहीं इनेलो से जेजेपी में शामिल हुए 4 विधायकों के मामले पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि इस मामले में 15 दिन का समय दिया गया था जो पूरा होने वाला है. स्पीकर ने कहा कि इन विधायकों का मामला विवाद का विषय है क्योंकि इन विधायकों ने कहा है कि उन्होंने जेजेपी ज्वाइन नहीं की है.

बीजेपी में शामिल हुए 2 विधायक परमिंदर सिंह ढुल्ल और जाकिर हुसैन की तरफ से इस्तीफे भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परमिंदर सिंह ढुल्ल का इस्तीफा उन्हें मिला था जिसे मंजूर कर लिया है. जाकिर हुसैन का इस्तीफा विधानसभा में पहुंचा है या नहीं ये देख कर बताएंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे सभी की तरफ से अपने इस्तीफे भेजे जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details