हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार ने लॉंच किया 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' पोर्टल, अब किसान खुद कर सकेंगे खराब फसल की गिरदावरी! - meri fasal mera byora

अब किसानों को अपनी बोई गई हर फसल का ब्योरा देना होगा. इसके लिए सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा नाम से पोर्टल लांच किया है.

सीएम खट्टर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jul 4, 2019, 6:50 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 7:30 PM IST

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को चंडीगढ़ में 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल लॉन्च किया. इस दौरान सीएम ने 'जल ही जीवन' नाम का ऐप भी लॉन्च किया. उनके साथ कृषि मंत्री ओपी धनखड़, मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

पोर्टल संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

  • इससे किसानों की फसलों की खरीद प्रक्रिया आसान हो जाएगी
  • 'पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने पर किसान को मिलेंगे अधिकतम 50 रुपए'
  • 'प्रदेश में खटिया गिरदावरी पूरी तरह बंद होगी
  • 'ई- गिरदावरी पूरी तरह से अब की जाएगी'
  • 'ई- गिरदावरी से खराब फसल का मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत'
  • 'तकनीक को किसानी से जोड़ने के कई फायदे होंगे'
  • 'फसल को मंडियों में खरीदने- बेचने में कोई परेशानी नहीं रहेगी'
  • 'जमीदार के साथ काश्तकार को भी नुकसान न हो ये सुनिश्चित किया जाएगा'

विरोधियों पर साधा निशाना
विरोधियों पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि पहले हम पर आरोप लगे कि थानों से खाद बंटवाई जा रही है. जिसका कारण हम नहीं पिछली सरकार थी. जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई तब से किसानों को बीज या खाद को लेकर किसान परेशान नहीं हुआ.

सीएम की मुख्य बातें

  • 'पानी बचाओ अभियान, जल ही जीवन है हमने शुरू किया'
  • 'जल संचय योजना को केंद्र की तरफ से चलाई जा रही है'
  • 'धान की जगह अतिरिक्त फसलों की अपील की थी'
  • 'जिससे किसान जागरूक हुआ है '
  • '50 हजार हैक्टेयर को रजिस्ट्रेशन पार कर गया है'
  • '14 हजार पौंड की साफ सफाई के लिए मल्टीपर्पज स्कीम बनाई है'
  • 'नाबार्ड से इसके लिए लोन लेंगे और नाबार्ड हमें फंडिंग करेगा'
  • 'किसानों से पानी के साथ बिजली बचाने की भी अपील की है'
  • 'पर्यावरण बचाओ की अपील की जा रही है'
  • 'पराली जलाने के मामलों में कमी भी आई है'
  • 'एक साल रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, 5 जुलाई से इसकी शुरुआत करने जा रहे है'
  • '10 रुपये प्रति एकड़ तक का इंसेंटिव देंगे'
  • '20 मिनिमम और अधिकतर 50 दिया जाएगा इंसेंटिव'
  • '1 अगस्त से कृषि और वित्त विभाग इसमे एंट्री करना शुरू करेंगे'
  • 'अब खेत में जाकर ही गिरदावरी करनी होगी, गलती करने पर कार्रवाई भी करेंगे'
  • 'गिरदावरी के लिए मेन पॉवर भी दी जाएगी'
  • 'जीपीएस लोकेशन ट्रैक भी की जाएगी, सेटेलाइट से भी पिक्चर ली जाएगी'
Last Updated : Jul 4, 2019, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details