चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने चंडीगढ़ आवास पर हरियाणा बाल्मीकि संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चरण सिंह व उनके समर्थकों को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया.वहीं हुड्डा ने चरण सिंह को आश्वस्त किया कि उन्हें व उनके साथियों को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा.
इस मौके पर चरण सिंह ने एलान किया वे और उनके साथी भविष्य में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए जी-जान से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित समाज के लोग कांग्रेस के हुड्डा शासन के समय में समाज के उत्थान के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों को भूले नहीं हैं और वे चाहते हैं कि हरियाणा में फिर से कांग्रेस की सरकार बने.
चरण सिंह ने कहा कि बीजेपी राज में अनुसूचित जाति की घोर उपेक्षा हुई है. हुड्डा सरकार की तर्ज पर हरियाणा के किसी भी हिस्से के समाज के एक भी जरूरतमंद व्यक्ति को 100 गज का आवासीय प्लॉट आवंटित नहीं हुआ जबकि पूर्ववर्ति सरकार के समय समाज के वंचित तबके के लोगों को 3 लाख 82 हजार आवासीय प्लॉट मुफ्त में अलॉट किए गए.
चरण सिंह ने कहा कि मुफ्त आवासीय प्लॉट दिए जाने के साथ-साथ हुड्डा सरकार ने अनुसूचित जाति के लोगों को मुफ्त के पीने के पानी की टंकी व कनैक्शन मुहैया करवाए व समाज के विद्यार्थियों को मुफ्त में वर्दी व पुस्तकें दी गई तथा वजीफा बढ़ाया गया.