हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: चंडीगढ़ में PM मोदी के सहारे किरण खेर, कांग्रेस से सीधी टक्कर, देखिए स्पेशल रिपोर्ट - loksabha election

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में 19 मई को सातवें और आखिरी चरण में मतदान होना है. इस खास पेशकश के जरिए हम आपको हर सीट का लेखा-जोखा बता रहे हैं. इस रिपोर्ट में चंडीगढ़ लोकसभा सीट के बारे में बताया जाएगा.

chandigarh loksabha constituency

By

Published : May 14, 2019, 7:50 PM IST

चंडीगढ़: 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की किरण खेर ने चंडीगढ़ में जीत का परचम लहराया था. हालांकि इस बार चुनाव में इस सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस खास पेशकश में पढ़िए चंडीगढ़ लोकसभा सीट के बारे में-

इस वीडियो में देखिए चंडीगढ़ लोकसभा सीट के समीकरण.

2019 के उम्मीदवार -

  • पवन बंसल - कांग्रेस
  • किरण खेर - बीजेपी
  • हरमोहन धवन - आप

चंडीगढ़ लोकसभा सीट में मतदाता

  • पुरुष मतदाता - 3,33,621
  • महिला मतदाता - 2,81,593
  • कुल मतदाता - 6,15,214

मतदान तारीख-19 मई 2019

चुनावी चरण-सातवां चरण

मतगणना-23 मई 2019

चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे

  • किरण खेर बीजेपी जीत 191,362 वोट मिले
  • पवन कुमार बंसल कांग्रेस हार 121,720 वोट मिले
  • गुल पनाग आप तीसरा स्थान 108,679 वोट मिले

2014 का वोट प्रतिशत

  • बीजेपी- 42.2%
  • कांग्रेस- 26.8%
  • आप- 23.9%
  • बीएसपी- 3.5%
  • अन्य- 3.6%

कब-कौन बना सांसद

  • 1967 चांद गोयल भारतीय जनसंघ
  • 1971 अमर नाथ विद्यालंकार कांग्रेस
  • 1977 कृष्णकांत जनता पार्टी
  • 1980 जगन्नाथ कौशल कांग्रेस
  • 1984 जगन्नाथ कौशल कांग्रेस
  • 1989 हरमोहन धवन जनता दल
  • 1991 पवन कुमार बंसल कांग्रेस
  • 1996 सत्यपाल जैन बीजेपी
  • 1998 सत्य पाल जैन बीजेपी
  • 1999 पवन कुमार बंसल कांग्रेस
  • 2004 पवन कुमार बंसल कांग्रेस
  • 2009 पवन कुमार बंसल कांग्रेस
  • 2014 किरण खेर बीजेपी

चंडीगढ़ का इतिहास

चंडीगढ़ शहर अपने पंजाबी कल्चर के लिए मशहूर है. माना जाता है कि चंडीगढ़ का नाम 'चंडी का किला' से पड़ा है. यह नाम देवी दुर्गा के एक रूप चंडिका के कारण पड़ा है. 1952 में इस शहर की नींव रखी गई. चंडीगढ़ को फ्रांसीसी वास्तुकार ली कार्बूजियर ने डिजाइन किया था. चंडीगढ़ की सीट पर पहली बार 1967 में लोकसभा चुनाव हुआ था. तब बीजेपी के चांद गोयल ने बाजी मारी थी. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में ही टक्कर होती आ रही है.

मौजूदा सांसद किरण खेर से पहले यहां से कांग्रेस के पवन कुमार बंसल सांसद थे. इस सीट पर बंसल 4 बार कांग्रेस का परचम लहरा चुके हैं. जिसमें उन्होंने 3 बार लगातार जीत दर्ज की है. चंडीगढ़ एक केंद्र शासित क्षेत्र है और साथ ही पंजाब व हरियाणा की राजधानी भी है. यहां सुखना लेक से लेकर रॉक गार्डन जैसे कई फेमस टूरस्टि प्लेस हैं. इस शहर ने कपिल देव से युवराज सिंह जैसे कई बड़े क्रिकेटर भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details