हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंत्री कर्णदेव कंबोज ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद, अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट - hefed

ईटीवी भारत की मुहिम आखिरकार रंग लाई है. सरकार के लाख दावों के बाद भी हर साल लाखों टन अनाज बारिश में बर्बाद हो जाता है. इसी अनाज को बचाने के मकसद से ईटीवी भारत ने मुहिम चलाई है 'ऑपरेशन गोदाम'. इस मुहिम की हरियाणा के सरकार के मंत्री तारीफ कर रहे हैं.

news impact

By

Published : Jul 18, 2019, 3:29 PM IST

चंडीगढ़: 'ऑपरेशन गोदाम' के जरिए हमने हरियाणा के तमाम जिलों के गोदामों में खुले में रखे अनाज की खबर प्रमुखता से उजागर की. लगभग हर जिले में लाखों टन अनाज खुले में रखा हुआ है. पहले तो सरकार के मंत्री ये दावे करते रहे कि पिछले 3 साल में अनाज का एक भी दाना खराब नहीं हुआ लेकिन हमारी ये मुहिम सरकार तक पहुंची और मंत्री कर्ण देव कंबोज ने खुद ईटीवी की खबर देखी और ईटीवी भारत को धन्यवाद देते मुहिम की तारीफ की. इसके साथ ही संबंधित आधिकारियों से रिपोर्ट तलब भी की.

यहां देखें वीडियो.

इस स्पेशल कवरेज में हम आपको गोदामों में रखे अनाज की स्थिति से रूबरू करा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि अन्नदाता द्वारा उगाए इस अनाज को बारिश से भीगने से बचाया जाए और किसानों की मेहनत और गरीबों का निवाला बचाने की ये कोशिश, ईटीवी भारत की ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि किसानों की मेहनत और गरीबों का निवाला लापरवाह प्रशासन तंत्र की भेंट ना चढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details