हरियाणा

haryana

बजट 2019-20ः टीचर, छात्र, गृहणी सबको बजट से क्या चाहिए, सुनिए करनाल से

By

Published : Jul 3, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 2:49 PM IST

करनाल की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते निजीकरण से परेशान नजर आईं. उनका कहना था कि पढ़ाई लगातार महंगी होती जा रही है. सरकारी संस्थानों में एडमिशन नहीं होता.

budget

करनालःमोदी सरकार पार्ट-2 का आम बजट 5 जुलाई को पेश होना है. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने जा रही हैं. इस आम बजट से हरियाणा की जनता को क्या उम्मीदें हैं और वो बजट में अपने लिए क्या खास चाहते हैं. हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग लोगों की मांग सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है EtvBharat.

क्लिक कर देखें वीडियो

गृहणी को क्या चाहिए ?
करनाल की गृहणियां महंगाई से परेशान नजर आईं और उन्हें महंगाई से निजात चाहिए. साथ ही गृहणी महंगी होती बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाओं के टोटे से भी परेशान दिखीं.

छात्राओं को चाहिए शिक्षा में सुधार ?
करनाल की छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते निजीकरण से परेशान नजर आईं. उनका कहना था कि पढ़ाई लगातार महंगी होती जा रही है. सरकारी संस्थानों में एडमिशन नहीं होता. इसलिए सरकार को शिक्षा का बजट बढ़ाना चाहिए और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए.

GST से परेशान दिखे दुकानदार
करनाल के दुकानदार जीएसटी को लेकर खासे परेशान नजर आए. एक तो जीएसटी 3 महीने में भरना होता है इससे वो काफी परेशान हैं दूसरा जीएसटी में बहुत कागजी कार्रवाई करनी पड़ती है इससे भी दुकानदार परेशान हैं. उनका कहना है कि सरकार को जीएसटी कम करके इसका सरलीकरण करना चाहिए.

Last Updated : Jul 3, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details