लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी जंग के मद्देनजर बीजेपी ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है और संकल्पित भारत, सशक्त भारत का टाइटल दिया है. दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, थावरचंद गहलोत समेत बीजेपी के दूसरे बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजनाथ सिंह की अगुवाई में संकल्प पत्र तैयार किया है. राजनाथ सिंह बीजेपी के संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष हैं और उन्होंने ने बीजेपी के संकल्प पत्र की बातों को देश के सामने रखा.
बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस
राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी का स्टैंड बिल्कुल साफ है. आतंकवाद के खिलाफ बीजेपी की सरकार जीरों टारलेंस का नीति पर काम करेगी.
किसानों को पेंशन
बीजेपी के संकल्प पत्र में 60 साल से ऊपर की उम्र वाले छोटे और सीमांत किसानों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन देने का फैसला किया गया है. पेंशन स्कीम का फायदा सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को ही दिया जाएगा.
सभी किसानों को 6 हजार रुपये सालाना
अंतरिम बजट के दौरान मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. जिसके तहत 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला किया गया. अब बीजेपी ने वादा किया है कि फिर से अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो सभी किसानों को यह मदद दी जाएगी.
छोटे दुकानदारों को पेंशन
अंतरिम बजट के दौरान ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की घोषणा की गई थी. बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार फिर से बनने पर योजना का विस्तार किया जाएगा और छोटे दुकानदारों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था की जाएगी.
सैनिक कल्याण