हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी ने जारी किया 48 पन्नों का संकल्प पत्र, पढ़िए बड़ी बातें - दिल्ली

11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र को 'संकल्पित भारत, सशक्त भारत' का नाम दिया गया है. इस दौरान पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी

By

Published : Apr 8, 2019, 12:22 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 3:12 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी जंग के मद्देनजर बीजेपी ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है और संकल्पित भारत, सशक्त भारत का टाइटल दिया है. दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, थावरचंद गहलोत समेत बीजेपी के दूसरे बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजनाथ सिंह की अगुवाई में संकल्प पत्र तैयार किया है. राजनाथ सिंह बीजेपी के संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष हैं और उन्होंने ने बीजेपी के संकल्प पत्र की बातों को देश के सामने रखा.

बीजेपी के संकल्प पत्र की बड़ी बातें

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस

राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी का स्टैंड बिल्कुल साफ है. आतंकवाद के खिलाफ बीजेपी की सरकार जीरों टारलेंस का नीति पर काम करेगी.

किसानों को पेंशन

बीजेपी के संकल्प पत्र में 60 साल से ऊपर की उम्र वाले छोटे और सीमांत किसानों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन देने का फैसला किया गया है. पेंशन स्कीम का फायदा सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को ही दिया जाएगा.

सभी किसानों को 6 हजार रुपये सालाना

अंतरिम बजट के दौरान मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. जिसके तहत 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला किया गया. अब बीजेपी ने वादा किया है कि फिर से अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो सभी किसानों को यह मदद दी जाएगी.

छोटे दुकानदारों को पेंशन

अंतरिम बजट के दौरान ही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की घोषणा की गई थी. बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार फिर से बनने पर योजना का विस्तार किया जाएगा और छोटे दुकानदारों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था की जाएगी.

सैनिक कल्याण

सशस्त्र बलों के सैनिकों के रिटायरमेंट से तीन साल पहले उनकी पसंद के अनुसार ही उनके पुनर्वास की योजना शुरू की जाएगी.

घुसपैठियों की समस्या का समाधान

बीजेपी ने पूर्वोत्तर में घुसपैठ के मुद्दों को भी अपने संकल्प पत्र में जगह दी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में अवैध घुसपैठ रोकने के लिए प्रभावी प्रयत्न किए जाएंगे. इसके लिए सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी और इस दिशा में जो स्मार्ट फेंसिंग का पायलट प्रोजेक्ट असम में लागू किया गया था, सभी सीमाओं पर लागू किया जाएगा.

सबके लिए न्याय

बीजेपी के संकल्प पत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए संवैधानिक प्रावधान के तहत लाभ और सभी को समान अवसर देने की बात की गई है. सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण को लागू करने का वादा किया गया है.

सबका विकास

सभी के लिए सुलभ शिक्षा, 20000 की आबादी वाली अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में नवोदय विद्यालय. जिनमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल की सुविधा भी होगी. शभर में 50000 विकास वन-धन विकास केंद्रों की स्थापना करने का भी वादा.सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा देने का वादा.

गरीब कल्याण

गरीबी रेखा से नीचे मौजूद परिवारों के प्रतिशत को कम करने का ऐलान. 2022 तक हर किसी को मकान, जिनका मकान कच्चा है,उन्हें भी पक्का मकान मिलेगा.

खाद्य सुरक्षा

खाद्य सुरक्षा के तरह 80 करोड़ लोगों को गेहूं, चावल और मोटा अनाज दिया जा रहा है. इसके साथ अब चीनी को भी जोड़ा जाएगा, जिसके तहत 80 करोड़ लोगों को 13 रुपये प्रति किलो चीनी प्रति माह दी जाएगी.

Last Updated : Apr 8, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details