यूपी के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह एक बार फिर अपने विवादों से सुर्खियों में आ गए हैं. सुरेंद्र सिंह ने डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर विवादित बयान दिया है.
'कुल की परंपरा को आगे बढ़ा रहे राहुल'
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपने कुल परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं ये अच्छी बात है. उनकी माता जी इटली में इसी पेशे से थी. अब राहुल ने सपना को भी अपना बना लिया.
'सपना को अपना बनाकर करें नई शुरूआत'
वहीं बलिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को तंज में धन्यवाद देते हुए कहा कि जैसे आपके पिता जी ने सोनिया को अपना बना लिया. वैसे आप भी सपना को अपना बनाकर राजनीति में नई पारी की शुरूआत करिए.
'नर्तकी को देश चलाने की इजाजत नहीं'
उन्होंने कहा कि भारत की जनता किसी भी हाल में नर्तकी को देश चलाने की इजाजत नहीं देगी. जनता का साथ केवल मोदी जी के साथ होगा. नर्तकी के आने से भारतीय राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा