दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर खेल सम्मान समारोह रद्द कर दिया गया. इसकी जानकारी खुद प्रदेश के खेल मंत्री अनिल विज ने दी.
हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसका ठीकरा खट्टर सरकार पर फोड़ा है. हुड्डा ने कहा कि सरकार ने कोई पहला खेल समारोह रद्द नहीं किया. सरकार तो हर साल के समारोह रद्द कर रही है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री, हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रोत्साहन तो दूर उनकी सरकार में बने खेल स्टेडियम भी जर्जर हो चुके हैं. सरकार को चाहिए कि युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन दे.
यही नहीं हुड्डा ने तो खट्टर सरकार की नीयत पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी ज्यादा थे तो रास्ते निकाले जा सकते थे. हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी चेक के लिए नहीं बल्कि सम्मान के लिए खेलते हैं.
पूर्व सीएम के मुताबिक इस सरकार का साढ़े चार साल से ऊपर का कार्यकाल हो गया है. लेकिन खिलाड़ियों को किसी भी स्तर की नौकरी नहीं मिली है.