दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मंथन के लिए हुड्डा गुट दिल्ली में एकजुट हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी. बैठक में हुड्डा गुट के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक मौजूद रहे.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए. पहले प्रस्ताव में राहुल गांधी से अध्यक्ष पद के लिए दिए इस्तीफे को वापस लेने की अपील की गई है. दूसरा ये कि हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी.
पूर्व सीएम ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणामों पर भी चर्चा हुई. नेताओं के बीच बढ़ते असंतोष और कलह के बाद पार्टी नेताओं की बैठक आयोजित करने की आवश्यकता महसूस की गई थी.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आंतरिक कलह, जो लंबे समय से पार्टी के भीतर पनप रहा था, वो कांग्रेस के युद्ध कक्ष से बाहर निकलकर खुले में आ गया. जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने वरिष्ठ नेताओं के साथ मौखिक रूप से बातचीत की, जब विधायक जयतीर्थ दहिया ने राहुल गांधी को उनके खिलाफ पत्र लिखा.
इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को भी जमकर घेरा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी से आज हर वर्ग परेशान हैं. विधानसभा के मुद्दे अलग होते हैं. इसलिए विधानसभा का रिजल्ट भी अलग आएगा.
क्लिक कर सुनें क्या कहा भूपेंद्र हुड्डा ने गौरतलब है कि भूपेंद्र हुड्डा सोनीपत सीट से लोकसभा चुनाव हार गए थे, जबकि उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी बीजेपी के अरविंद शर्मा से हार गए थे, दीपेंद्र हुड्डा को अपने गढ़ में हार का सामना करना पड़ा.