चंडीगढ़:इंडियन एयरफोर्स के विमान एएन-32 के साथ हुए हादसे का पता चलने के बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. सर्च ऑपरेशन में कोई भी जीवित नहीं मिला. जिस समय विमान हादसाग्रस्त हुआ, उस समय उसमें 13 लोग सवार थे. ताजा जानकारी मिली है कि सभी 13 लोगों के शव मिल गए हैं और सभी के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.
हवाई जहाज का ब्लैक बॉक्स या फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर, विमान में उड़ान के दौरान विमान से जुडी सभी तरह की गतिविधियों जैसे विमान की दिशा, ऊंचाई, ईंधन, गति, हलचल, केबिन का तापमान इत्यादि सहित 88 प्रकार के आंकड़ों के बारे में 25 घंटों से अधिक की रिकार्डेड जानकारी एकत्रित रखता है. इन सूचनाओं के विश्लेषण द्वारा विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकारी मिलती है. यह बॉक्स बहुत ही मजबूत मानी जाने वाली धातु टाइटेनियम का बना होता है और टाइटेनियम के ही बने डिब्बे में बंद होता है ताकि ऊंचाई से जमीन पर गिरने या समुद्री पानी में गिरने की स्थिति में भी इसको कम से कम नुकसान हो.