पटियाला/चंडीगढ़: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच अंबाला के सरदार जी ने दोनों देशों की नफरतों को खत्म करने के लिए अंबाला कैंट के रहने वाले परविंदर सिंह ने सियालकोट की सरजीत से शादी रचाई और एक मिसाल पेश की. सरजीत एक स्कूल टीचर है.
भारत के इस सरदार जी पर आया पाकिस्तानी लड़की का दिल, सरहद की दूरियां छोड़ साथ निभाने का किया वादा - pakistani girl
जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट घुल रही है. तो वहीं अंबाला के सरदार जी ने पाकिस्तानी लड़की से शादी रचाकर प्यार का एक अनोखा संदेश दिया.
अजब प्रेम की गजब की कहानी
साथ निभाने का किया वादा
परविंदर और सरजीत की पहली बार साल 2014 में मुलाकात हुई थी. जब वो भारत आई थीं. परविंदर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं. बता दें कि सरजीत का परिवार विभाजन के दौरान पाकिस्तान चला गया था. जिसके बाद पटियाला के गुरुद्वारे में दोनों ने शादी रचाई और जन्म-जन्मांतर के बंधन में बंध गए.
हालिया तनाव के बीच शांति का पैगाम
परमिंदर और किरण की शादी भारत-पाक के हालिया तनाव के बीच पहली है. लेकिन उनकी शादी