हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में AAP उम्मीदवार ने ठोका जीत का दावा - sanjay bhatia

ईटीवी भारत से खास बातचीत में आम आदमी पार्टी के करनाल से उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल ने अपनी जीत का दावा ठोका है. कृष्ण अग्रवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि करनाल में उनके सामने बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है.

ईटीवी से खास बातचीत में आप उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल

By

Published : Apr 23, 2019, 8:03 PM IST

करनालः लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है. इसी कड़ी में करनाल से आप उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल भी पार्टी प्रचार में जुट गए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कृष्ण अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा ठोका है.

ईटीवी से खास बातचीत में आप उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल

करनाल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल ने अपनी जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि उनके सामने कोई मुकाबला नहीं है. बीजेपी प्रत्याशी संजय भाटिया पर निशाना साधते हुए कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी से जनता नाराज है इसलिए उनके नेताओं का जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार करनाल से बीजेपी से उनकी कोई फाइट नहीं है क्योंकि बीजेपी हारने वाली है. दावा करते हुए कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में हरियाणा में आप-जेजेपी के गठबंधन की जीत होगी.

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि अगर वो सांसद बनते हैं तो सबसे पहले करनाल और पानीपत के बीच बने दो टोल नाकों को हटाने का काम करेंगे. उनका कहना है कि इन टोल नाकों से ही जनता सबसे ज्यादा परेशान है.

करनाल से आप उम्मीदवार कृष्ण अग्रवाल भले ही जीत का दावा ठोक रहे हैं लेकिन करनाल से जीत की इस रेस में बीजेपी और कांग्रेस भी पीछे नहीं है. एक ओर जहां बीजेपी ने करनाल से संजय भाटिया को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने कुलदीप शर्मा को टिकट दिया है. वहीं अगर बात करें इनेलो की तो पार्टी ने धर्मबीर पाढ़ा को ये मौका दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details