भिवानी: पहलवान बिजेंद्र सिंह ने युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए अनुठी पहल करते हुए शक्ति प्रदर्शन शुरू किया है. इस शक्ति प्रदर्शन की शुरूआत भिवानी से हुई है, जो प्रदेश के हर जिले में होगी. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश की रीढ़ होता है, जिस देश के युवा जितने पढ़े-लिखे व सक्षम होंगे, वो देश उतना मजबूत होता है.
लेकिन आज हमारे देश का युवा नशे की लत में फंसता जा रहा है. युवा को इस लत से निकालने के लिए पहलवान बिजेन्द्र ने शक्ति प्रदर्शन शुरू किया है, जिसके माध्यम से वो ट्रक को अपने कंधों से खींचकर दिखाते हैं और बताने का प्रयास करते हैं कि नशे से दूर रहकर हम कुछ भी कर सकते हैं.
शक्ति प्रदर्शन को डीएसपी हैडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहलवान बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि नशा हमारे शरीर को कमजोर करता है. हम नशे की लत में पड़कर कोई काम ठीक से नहीं कर पाते. उलटा ये नशा अपराध को जन्म देता है. उन्होंने कहा कि नशा खत्म होगा, तो अपराध भी खत्म होगा.