हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

युवाओं को नशे से दूर करने के लिए पहलवान बिजेंद्र सिंह का शक्ति प्रदर्शन - पहलवान बिजेंद्र सिंह पहल नशा

भिवानी में पहलवान बिजेंद्र सिंह ने युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए एक पहल की शुरूआत करते हुए शक्ति प्रदर्शन शुरू किया है. इसमें वो ट्रक को अपने कंधों से खींचकर दिखाते हैं और बताने का प्रयास करते हैं कि नशे से दूर रहकर हम कुछ भी कर सकते हैं.

Wrestler Bijendra Singh takes initiative to get rid of youth from addiction
Wrestler Bijendra Singh takes initiative to get rid of youth from addiction

By

Published : Feb 28, 2021, 5:31 PM IST

भिवानी: पहलवान बिजेंद्र सिंह ने युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए अनुठी पहल करते हुए शक्ति प्रदर्शन शुरू किया है. इस शक्ति प्रदर्शन की शुरूआत भिवानी से हुई है, जो प्रदेश के हर जिले में होगी. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग देश की रीढ़ होता है, जिस देश के युवा जितने पढ़े-लिखे व सक्षम होंगे, वो देश उतना मजबूत होता है.

लेकिन आज हमारे देश का युवा नशे की लत में फंसता जा रहा है. युवा को इस लत से निकालने के लिए पहलवान बिजेन्द्र ने शक्ति प्रदर्शन शुरू किया है, जिसके माध्यम से वो ट्रक को अपने कंधों से खींचकर दिखाते हैं और बताने का प्रयास करते हैं कि नशे से दूर रहकर हम कुछ भी कर सकते हैं.

युवाओं को नशे दूर करने के लिए पहलवान बिजेंद्र सिंह का शक्ति प्रदर्शन, ट्रक खींचकर करेंगे जागरूक

शक्ति प्रदर्शन को डीएसपी हैडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहलवान बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि नशा हमारे शरीर को कमजोर करता है. हम नशे की लत में पड़कर कोई काम ठीक से नहीं कर पाते. उलटा ये नशा अपराध को जन्म देता है. उन्होंने कहा कि नशा खत्म होगा, तो अपराध भी खत्म होगा.

ये भी पढ़ें- पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

वहीं डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पहलवान बिजेन्द्र की ये सरहानीय पहल है. उन्होंने कहा कि नशा जड़ से ख़त्म होगा, तभी समाज, परिवार व देश खुशहाल होगा और अपराध पर भी काफी हद तक रोकथाम लगेगी. उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों व राज्यों तक भी ये पहल पहुंचे, जो सरहानीय कदम है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

निश्चित तौर पर नशे पर लगाम के लिए शुरू की गई बिजेंद्र पहलवान की ये पहल ना केवल अनुठी, बल्कि प्रेरणादायी भी है. सब ठीक रहा तो ये पहल हजारों-लाखों युवाओं को नशे की लत की दलदल से निकालने में कारगर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details