भिवानी: अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने नशे के खिलाफ 100 शक्ति प्रदर्शनों का अभियान चलाया है. शुक्रवार को इस अभियान का 76वां शक्ति प्रदर्शन बिजेंद्र ने भिवानी में किया. स्टील मैन नाम से मशहूर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने भिवानी के तिगड़ाना स्थित राइजिंग स्टार कॉन्वेंट स्कूल में 76वें शक्ति प्रदर्शन के तहत 65 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाई.
इसके अलावा उन्होंने 10 किलोग्राम वजन को आंखों से उठाया. इसके अलावा अलग-अलग भार वर्गों के 15 बच्चों को दांतों से झूला झुलाया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण एवं योग का महत्व भी समझाया. उन्होंने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए पंपलेट भी वितरित किए.
इस मौके पर स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि देश को नशे की लत से स्वतंत्र करवाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संघर्ष करना होगा, तभी हमारा देश नशा मुक्त देश बन पाएगा. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति ये शपथ ले कि वो नशे को अलविदा कहते हुए समाज व देश की तरक्की में योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि नशा खत्म करने के लिए सिर्फ प्रशासन व सामाजिक संगठनों की कवायद पर्याप्त नहीं है.