हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घरेलू झगड़े के चलते महिला ने कुएं में लगाई छलांग, ASI ने सुरक्षित बाहर निकाला - ASI ने बचाई महिला की जान भिवानी

जान की परवाह किए बिना महिला की जान बचाने वाले ASI देवेंद्र सिंह के जज्बे की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Woman attempted suicide in Bhiwani
Woman attempted suicide in Bhiwani

By

Published : Aug 23, 2020, 2:12 PM IST

भिवानी: जिले में पार्वती नाम की महिला ने घरेलू झगड़ों से तंग आकर कुएं में छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को डूबता देख एएसआई देवेंद्र कुएं में जान की परवाह किए बिना कूद गए और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल महिला को इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली की कुएं में किसी महिला ने छलांग लगा दी है. जिसके बाद बिना कोई देरी करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को डूबता देख बिना कोई देरी किए एएसआई देवेंद्र ने कुएं में उतर गए और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला.

घरेलू झगड़े के चलते महिला ने कुएं में लगाई छलांग, वीडियो पर क्लिक कर जानें आगे क्या हुआ?

ASI देवेंद्र सिंह के जज्बे को देखकर लोगों ने वीडियो बनानी शुरू कर दी. लोग जमकर देवेंद्र सिंह की तारीफ कर रहे हैं. देवेंद्र सिंह ने कुएं में उतरने के बाद लोगों को जो-जो हिदायतें दी उसके मुताबिक लोगों ने उनकी मदद की. लोगों ने तुरंत सीढ़ी और रस्सी के सहारे दोनों को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- प्लाईवुड व्यापारी पर हमले से नाराज व्यापारियों ने जींद प्रशासन को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

महिला को बाहर निकालने के बाद उन्हें तुरंत सरकारी गाड़ी से हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रोहतक रेफर कर दिया गया. देवेंद्र सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस की ड्यूटी निभाते हुए उन्होंने ऐसा काम किया है. उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी का फर्ज है कि वो अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान की रक्षा करें. वही काम उन्होंने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details