भिवानी: दिल्ली निवासी एक महिला ने भिवानी में एक होटल संचालक के खिलाफ बदसलूकी का आरोप लगाया है. महिला ने खुद को सोशल एक्टिविस्ट बताते हुए जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना मिलने के बाद एसपी गंगाराम पूनिया ने मामले की जानकारी ली. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया गया है.
जानकारी के अनुसार महिला कुछ नेताओं के पक्ष में चुनाव प्रचार करके रात को भिवानी पहुंची थी. उसके लिए किसी ने रोहतक गेट स्थित गेस्ट हाउस में कमरा बुक करवाया था. महिला की माने तो उसे कमरा पसंद नहीं आया और वह वापस जाने लगी. इस पर गेस्ट हाउस संचालक के साथ उसकी कहासुनी हुई. इसके बाद गेस्ट हाउस संचालक ने उसके साथ बदसलूकी और छेड़खानी की. महिला के अनुसार संचालक ने उसे गालियां भी दीं.
महिला की माने तो उसने सहायता के लिए पुलिस को बुलाया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में आरोपी वहां से फरार हो गए. इसके बाद महिला ने सड़क पर बैठकर ही हंगामा किया.