भिवानी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा के विभिन्न जिलों में पिछले 2 दिनों से हल्की बरसात हो रही (Haryana weather update) है. वहीं, अगले दो दिनों तक बारिश के जारी रहने की संभावना है. इस बरसात का असर भिवानी जिले में भी देखने को मिला है. भिवानी जिले की विभिन्न सड़कों पर पानी भर गया है. हालांकि निकासी की व्यवस्था के चलते काफी क्षेत्रों का पानी हल्की बरसात होने के साथ ही साथ की साथ निकल भी रहा है, लेकिन बरसात के चलते शहर में गड्ढे जरूर बन गए हैं.
भिवानी में पिछले दो दिनों से हो रही बरसात को असर अनाज मंडी (Bhiwani Anaj Mandi) में भी देखने को मिला है. यहां पर रखी फसल पर प्रशासन ने तरपाल जरूर लगा रखे हैं, लेकिन अभी भी कुछ किसानों की साल भर की मेहनत भीगती नजर आ रही है. मंडी प्रशासन द्वारा पिछले दो दिनों से किसानों को एसएमएस भेज कर मंडी में अपनी फसल न लाने के लिए कहा गया है.