हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी वासियों के लिए खुशखबरी, जुई फीडर में देर शात तक पहुंचेगा 500 क्यूसेक पानी - भिवानी जुई फीडर पांच सौ क्यूसेक पानी

सिंचाई विभाग ने जिले की जुई फीडर में पांच सौ क्यूसेक पानी छोड़ा है, जो कि देर शाम तक शहर स्थित जलघरों तक पहुंचने की उम्मीद है. अगर तीन,चार दिन नहर में पानी चल गया तो शहर और आसपास के इलाके के अधिकांश जलघरों को पानी से भरा जा सकेगा.

Jui feeder water bhiwani
जुई फीडर में देर शात तक पहुंचेगा 500 क्यूसेक पानी

By

Published : Apr 3, 2021, 5:29 PM IST

भिवानी:भिवानी शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर. पीने के पानी की किल्लत झेल रहे लोगों को अब खूब पीने के पानी की सप्लाई मिलेगी. सिंचाई विभाग ने विधायक घनश्याम सर्राफ की मांग के बाद शुक्रवार को जुई फीडर में पांच सौ क्यूसेक पानी छोड़ दिया है, जो कि देर रात तक नहर में पहुंचने की उम्मीद है. नहरी पानी पहुंचने की खबर के बाद पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है.

बता दें कि पहले नहरों में कम पानी पहुंचा था. खासकर भिवानी शहर और आसपास के इलाके में स्थित जलघर खाली रह गए थे. लोगों ने उसकी शिकायत विधायक घनश्याम सर्राफ से की. उसी वक्त उन्होंने इस मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल से बाचतीत की और सीएम ने नहरों में पानी छुड़ाए जाने का आश्वासन दिया था.

ये भी पढ़िए:भिवानी: अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग, नहीं मिल रहा पीने का पानी

उसी क्रम में अब सिंचाई विभाग ने जिले की जुई फीडर में पांच सौ क्यूसेक पानी छोड़ा है, जो कि देर शाम तक शहर स्थित जलघरों तक पहुंचने की उम्मीद है. अगर तीन,चार दिन नहर में पानी चल गया तो शहर और आसपास के इलाके के अधिकांश जलघरों को पानी से भरा जा सकेगा.

ये भी पढ़िए:पानी की कमी से परेशान गांव ने डिप्टी सीएम के टैंकर को लेने से किया इंकार

बता दें कि पहले जिले की नहरों के लिए सिंचाई विभाग ने 22 सौ क्यूसेक पानी छोड़े जाने की मांग की थी. पानी की कमी के चलते नहरों में 11 सौ क्यूसेक पानी मिल पाया था. जिसके चलते सिंचाई विभाग ने तीन दिन तक जुई फीडर और तीन दिन सुंदर ब्रांच डिस्ट्रीब्यूटरी को पानी दिया था. पानी कम होने की वजह से आधे से ज्यादा जलघरों के टैंक खाली रह गए थे. अब उनमें फिर से पानी पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details