भिवानी:भिवानी शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर. पीने के पानी की किल्लत झेल रहे लोगों को अब खूब पीने के पानी की सप्लाई मिलेगी. सिंचाई विभाग ने विधायक घनश्याम सर्राफ की मांग के बाद शुक्रवार को जुई फीडर में पांच सौ क्यूसेक पानी छोड़ दिया है, जो कि देर रात तक नहर में पहुंचने की उम्मीद है. नहरी पानी पहुंचने की खबर के बाद पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है.
बता दें कि पहले नहरों में कम पानी पहुंचा था. खासकर भिवानी शहर और आसपास के इलाके में स्थित जलघर खाली रह गए थे. लोगों ने उसकी शिकायत विधायक घनश्याम सर्राफ से की. उसी वक्त उन्होंने इस मामले को लेकर सीएम मनोहर लाल से बाचतीत की और सीएम ने नहरों में पानी छुड़ाए जाने का आश्वासन दिया था.
ये भी पढ़िए:भिवानी: अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग, नहीं मिल रहा पीने का पानी