हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जल संकट बना लोगों के लिए मुसीबत, शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई - Haryana BJp

भिवानी के वार्ड-15 में लोग गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे हैं. तो वहीं यहां जल सकंट भी बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में पानी की सप्लाई भी दो से तीन दिन में की जाती है.

गंदा पानी पीने से लोग हो रहे बीमार

By

Published : Jun 29, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 4:19 PM IST

भिवानी:शहर के वार्ड-15 में भीषण गर्मी के बीच पीने के पानी की समस्या कॉलोनी वासियों के लिए आफत बनकर आई है. कॉलोनी में पीने के पानी के साथ सीवरेज का पानी नल के पानी के साथ मिल कर आ रहा है. जिस कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. पीने के पानी की समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों ने सरकार व प्रशासन से स्वच्छ जल मुहैया करवाने की मांग की है.

क्लिक कर देखें वीडियो

स्वच्छ जल के लिए तरस रहे लोग

भिवानी शहर के वार्ड 15 के हनुमान गेट, बैकुंठ धाम, पीपलीवाली जोहड़ी क्षेत्र, हनुमान ढ़ाणी क्षेत्र में इन दिनों पीने के पानी के साथ नल से काला बदबूदार पानी निकल रहा है, जो लोगों को बीमार कर रहा है. गंदे पानी के कारण क्षेत्र के काफी घरों में बीमार आदमी देखे जा सकते हैं. वार्ड 15 के पार्षद पवन सैनी का कहना है कि उनके वार्ड में पिछले 6 माह से पानी की समस्या बनी हुई है.

गंदा पानी-पीने से फैल रही बीमारियां

स्वच्छ जल को लेकर लोग तरस गए हैं. गंदा पानी आने की शिकायत वे प्रशासन के सामने बार-बार कॉलोनी वासियों के कहने पर कर चुके है, परन्तु समस्या का हल नहीं हुआ है. पार्षद का कहना है कि सरकार स्वच्छ जल के प्रयोग और पानी के बचाव करने की बात कहती है. जबकि गंदा पानी आने के कारण नल से निकलने वाला शुरुआती पानी उन्हें मजबूरन गंदा होने के कारण व्यर्थ बहाना पड़ता है. काफी पानी व्यर्थ बहाने के बाद जो पानी आता है, उसका प्रयोग कॉलोनीवासी कपड़े धोने के लिए करते है. क्योंकि यह बदबूदार होने के कारण इसे पीने से बीमारियां फैलती हैं.

जानिए क्या कहना है कॉलोनी वासियों का?

स्थानीय निवासी निर्मला, रामसिंह, रामस्वरूप, प्रेम सिंह, ने बताया कि उनकी कॉलोनी में गंदा पानी सीवरेज का पानी नल में आता है. जिसका प्रयोग करने से उनके परिवार के सदस्य बीमार हो रहे हैं. वहीं इन लोगों का कहना है कि ये पानी भी प्रतिदिन नहीं आता है, दो से तीन दिन बाद पानी आता है. पानी से बीमार होने के कारण वे अब नल का पानी पीने की बजाए हैडपंप का पानी पीने को मजबूर हैं.

कॉलोनी वासियों का यह भी कहना है कि सीवरेज का खराब पानी नल में आने के कारण उन्हें अपनी टंकियों को बार-बार साफ करना पड़ता है. इसीलिए उनकी मांग है कि प्रशासन प्रतिदिन पानी देने के साथ ही हनुमान गेट पर लीकेज को ठीक करें, ताकि स्वच्छ पानी उन्हें पीने को मिल सकें.

Last Updated : Jun 29, 2019, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details