भिवानी:विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भिवानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं को उन जरूरतमंद गरीब लोगों तक पहुंचाने का काम किया है, जो पात्र होते हुए भी वर्षों से योजनाओं के लाभ से वंचित थे. सरकार ने उनके घर पर आकर सेवाएं देने का काम किया है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा: भिवानी के चैहड़ कला गांव में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया. उन्होंने लोहारू क्षेत्र के अनुसूचित जाति के 12 किसानों को करीब 2 करोड रुपए की सब्सिडी के स्वीकृति पत्र भी दिए. कृषि मंत्री ने समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रो एक्टिव योजना के तहत 6 महिला और पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन के पत्र भी वितरित किए. कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए. उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा करीब 10 से अधिक परिवारों को लोन पत्र भी वितरित किया, जिसमें 25 से लेकर 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया गया है.
जल्द शुरू होगी पशु उपचार एंबुलेंस सेवा: ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है. जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश की डायल 112 योजना की तर्ज पर जल्द ही पशु उपचार एंबुलेंस सेवा आरंभ की जाएगी. पशुपालन व्यवसाय में जोखिम को कम करने के लिए आरंभ की जाने वाली पशु उपचार एंबुलेंस सेवा केंद्रीकृत होगी, जिसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि पशु उपचार एंबुलेंस सेवा के लिए पहले 200 एंबुलेंस तैनात की जाएगी. एंबुलेंस में पशु चिक्तिसक और स्टॉफ के साथ-साथ जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगी.