हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पशुपालकों को जल्द मिलेगी सौगात, शुरू होगी पशु उपचार एंबुलेंस सेवा, कृषि मंत्री का एलान - भिवानी न्यूज

Viksit bharat sankalp yatra in Bhiwani: विकसित भारत संकल्प यात्रा भिवानी के चैहड़ कला गांव पहुंची. इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद थे. युवाओं द्वारा ट्रैक्टरों के काफिले से कृषि मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कृषि मंत्री ने गांव चैहड़ कला में सवा तीन करोड़ रूपये की लागत से सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया.

Viksit bharat sankalp yatra in Bhiwani
विकसित भारत संकल्प यात्रा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 5:59 PM IST

विकसित भारत संकल्प यात्रा

भिवानी:विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भिवानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं को उन जरूरतमंद गरीब लोगों तक पहुंचाने का काम किया है, जो पात्र होते हुए भी वर्षों से योजनाओं के लाभ से वंचित थे. सरकार ने उनके घर पर आकर सेवाएं देने का काम किया है.

विकसित भारत संकल्प यात्रा: भिवानी के चैहड़ कला गांव में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया. उन्होंने लोहारू क्षेत्र के अनुसूचित जाति के 12 किसानों को करीब 2 करोड रुपए की सब्सिडी के स्वीकृति पत्र भी दिए. कृषि मंत्री ने समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रो एक्टिव योजना के तहत 6 महिला और पुरुषों को वृद्धावस्था पेंशन के पत्र भी वितरित किए. कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए. उन्होंने पशुपालन विभाग द्वारा करीब 10 से अधिक परिवारों को लोन पत्र भी वितरित किया, जिसमें 25 से लेकर 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया गया है.

जल्द शुरू होगी पशु उपचार एंबुलेंस सेवा: ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहा है. जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश की डायल 112 योजना की तर्ज पर जल्द ही पशु उपचार एंबुलेंस सेवा आरंभ की जाएगी. पशुपालन व्यवसाय में जोखिम को कम करने के लिए आरंभ की जाने वाली पशु उपचार एंबुलेंस सेवा केंद्रीकृत होगी, जिसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि पशु उपचार एंबुलेंस सेवा के लिए पहले 200 एंबुलेंस तैनात की जाएगी. एंबुलेंस में पशु चिक्तिसक और स्टॉफ के साथ-साथ जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगी.

कांग्रेस पर निशाना:इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव का समय आ गया है, ऐसे में अब कुछ मौसमी पार्टियां जनता के दरबार में जाएंगी, लेकिन वे तो हर वक्त जनता के दरबार में रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवादी पार्टी है तथा हर स्तर पर परिवार का हित देखती है. उनको आम जनता से कोई लेना देना नहीं है, जबकि बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी है. नीति बनाकर गरीबों के कल्याण की योजनाएं बनाती है तथा जन-जन के बारे में सोचती है. बीजेपी की इसी जनकल्याणकारी सोच के चलते जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री चुनेगी.

ये भी पढ़ें: करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम, लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, अस्पताल में जांच के नाम पर पैसे लेते पकड़ाये दो कर्मचारी

Last Updated : Jan 13, 2024, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details