हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि का कहर! दोगुना हुए सब्जियों के दाम - हरियाणा में सब्जियां महंगी

हरियाणा में बेमौसम बारिश से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. एक तरफ उनकी गेहूं की फसल खराब हो गई तो दूसरी तरफ सब्जियां भी बर्बाद हो गई हैं. जिसके चलते सब्जियां महंगी हो गई है. आमजन पर भी इसका असर पड़ रहा है.

vegetables price hike in haryana
vegetables price hike in haryana

By

Published : Mar 24, 2023, 4:35 PM IST

भिवानी: हरियाणा में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. जिससे गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों के मुताबिक इस बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल 80 प्रतिशत तक खराब हो गई है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से सब्जियों की फसल की खराब हुई है. जिसके चलते टमाटर, आलू समेत तमाम सब्जियां भी महंगी हो गई हैं. हरियाणा में बारिश से सब्जी के दामों में काफी इजाफा हुआ है.

सब्जी विक्रेता सब्जी विक्रेता सुनील ने बताया कि नवरात्रि के कारण प्याज के दाम कम चल रहे हैं. अब बेमौसमी बारिश के बाद सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बारिश से पहले टमाटर 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. अब टमाटर 35 से 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. इसके अलावा पहले अदरक और नींबू 120 रुपये प्रति किलो था. जो अब 160 रुपये हो गया है. पहले हरी मिर्च 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती थी.

अब बारिश के बाद हरी मिर्च 120 रुपये प्रति किलो बिक रही है. बता दें कि बारिश की वजह से सब्जी की फसलें खराब हो गई हैं. जिसके चलते सब्जी मंडी में भी सब्जियों की आवक कम हो गई है. यही वजह है कि सब्जियों के दाम अचानक से बढ़ गए हैं. सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि पहले ही महंगाई ने उनकी कमर तोड़ रखी है. रही सही कसर अब पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सब्जी भी अब बजट से बाहर जाती दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- Weather Forecast in Haryana: हरियाणा में ओलावृष्टि की चेतावनी, 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना

अगर यही हाल रहा तो उन्हें चटनी के साथ ही रोटी खाकर काम चलाना पड़ेगा. वहीं किसानों ने कहा कि उनकी सालभर की कड़ी मेहनत खराब हो गई है. जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. किसानों ने सरकार से खराब फसल के मुआवजे की मांग की है. किसानों ने कहा कि अगर उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला तो वो बर्बाद हो जाएंगे. एक तरफ बारिश से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. वहीं दूसरी तरफ आमजन पर भी इसका असर पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details