भिवानी: प्रदेश में एक बार फिर से महंगी सब्जियों ने लोगों के मुंह का स्वाद बिगाड़ दिया है. बारिश की वजह से सब्जियां लगातार महंगी हो रही हैं. टमाटर की कीमतें फिर से आसमान को छू रही हैं. भिवानी में टमाटर की कीमत 80 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं प्याज भी लोगों को रुलाने में पीछे नहीं है.
महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट! भिवानी में महंगी हुई सब्जियां - ETV BHARAT
एक तरफ बारिश तो दूसरी तरफ सब्जियों के महंगे हो जाने से लोगों पर डबर मार पड़ रही है. टमाटर से लेकर प्याज तक हर किसी के दाम आसमान छू रहे हैं.
महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट
सब्जियों के दाम में उछाल
भिवानी की मंडियों में सब्जी की सप्लाई कम हो गई है. आलू, मटर, टमाटर, भिंडी, और प्याज के दामों में भी काफी उछाल आया है. महंगी सब्जियों ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है.