भिवानी: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते अब हरियाणा में सभी सब्जी मंडियां और किसान बाजार 31 मार्च तक बंद रहेंगे. हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने सभी मार्केट कमेटी के सचिवों व कार्यकारी अधिकारियों को पत्र भेजकर ये निर्देश दिए हैं.
ये केवल इसलिए किया गया है कि कोरोना के संक्रमण से आम लोगों को बचाया जा सकें. सब्जी मंडियों में खरीददारी के समय प्रतिदिन हजार लोगों की भीड़ जमा होती है. इस भीड़ को कम करने के लिए ये कदम उठाया गया है.
भिवानी में 31 मार्च तक सब्जी मंडी बंद, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त सिरसा
मुख्य प्रशासक ने अपने निर्देश में कहा कि इन आदेशों की सख्ती से पालना की जानी चाहिए. इस बारे में स्थानीय नागरिक सत्या गुप्ता व पुरुषोत्तम ने बताया कि उन्हें लोगों से सुनने को मिल रहा है कि कल से कोरोना वायरस के चलते सब्जी मंडी बंद रहेगी, इसीलिए वो आज सब्जी मंडी पहुंचकर सप्ताह भर की सब्जियां खरीद रहे हैं, ताकि उन्हें बाद में कोई परेशानी न हो.
दुकानदार नरेश यादव ने बताया कि कल से सब्जी मंडी बंद होने की वजह से आज मंडी में ग्राहकों की भीड़ ज्यादा है और ग्राहक पहले से ज्यादा सब्जियां खरीद रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर के चलते हरियाणा में सभी स्कूल, जिम, क्लब यहां तक की सब्जी मंडियों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.