भिवानी:भिवानी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत (bhiwani accident women death) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर आ रही दो महिलाएं सुंगरपुर के समीप ट्राले की चपेट आ गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से ट्राला ड्राइवर फरार है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों व ट्राले को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में महेंद्र का कहना है कि वह रविवार को गांव से अपने खेत में तोशाम रोड की तरफ जा रहा था. गांव सुंगरपुर की 55 वर्षीय धन्नी व 25 वर्षीय कमलेश सड़क के किनारे हरा चारा रखकर आराम कर रही थी. तभी तोशाम की तरफ से आ रहे एक ट्राले ने रोड से नीचे की ओर साइड काटते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद वह भागकर मौके पर पहुंचा तो तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.