भिवानी: भिवानी जिला अभी तक कोरोना के कहर से बचा हुआ था, लेकिन निजामुद्दीन से लौटे लोगों ने भिवानी को भी कोरोना की भेंट चढ़ा दिया है. पहली बार दो केस पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग फूंक-फूंककर कदम रख रहा है और इन दोनों लोगों के संपर्क में आए 14 लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वारंटाइन कर आमजन से पहले से कहीं ज्यादा सजग होने की अपील की है.
8 में से 2 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
दिल्ली के निजामुद्दीन से जमात कर बहुत से लोग मार्च महीने के आखिर तक अपने-अपने गांव लौटे थे. उस समय कोरोना का कहर चर्म पर था. ऐसे ही कुछ लोग भिवानी व आसपास के गांवों में आए थे. ऐसे लोगों और उनके संपर्क में आए कुल 22 लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था. इनमें से संदिग्ध मान कर स्वास्थ्य विभाग ने 8 लोगों के सैंपल जांच के लिए 3 मार्च को रोहतक पीजीआई भेजे थे. इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हडक़ंप मच गया.