हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में मिले दो कोरोना पॉजिटिव केस, दोनों का है मरकज से संबंध - भिवानी में कोरोना वायरस अपडेट

भिवानी से भी दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. विस्तार से पढ़ें-

two people found positive of corona virus in bhiwani
भिवानी में मिले दो कोरोना पॉजिटिव केस, दोनों का है मरकज से संबंध

By

Published : Apr 4, 2020, 1:38 PM IST

भिवानी: भिवानी जिला अभी तक कोरोना के कहर से बचा हुआ था, लेकिन निजामुद्दीन से लौटे लोगों ने भिवानी को भी कोरोना की भेंट चढ़ा दिया है. पहली बार दो केस पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग फूंक-फूंककर कदम रख रहा है और इन दोनों लोगों के संपर्क में आए 14 लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वारंटाइन कर आमजन से पहले से कहीं ज्यादा सजग होने की अपील की है.

8 में से 2 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

दिल्ली के निजामुद्दीन से जमात कर बहुत से लोग मार्च महीने के आखिर तक अपने-अपने गांव लौटे थे. उस समय कोरोना का कहर चर्म पर था. ऐसे ही कुछ लोग भिवानी व आसपास के गांवों में आए थे. ऐसे लोगों और उनके संपर्क में आए कुल 22 लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था. इनमें से संदिग्ध मान कर स्वास्थ्य विभाग ने 8 लोगों के सैंपल जांच के लिए 3 मार्च को रोहतक पीजीआई भेजे थे. इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हडक़ंप मच गया.

भिवानी में मिले दो कोरोना पॉजिटिव केस, वीडियो देखेँ

14 और लोगों को किया गया क्वारंटाइन

कोविड-19 के जिला कॉ-ऑॅर्डिनेटर डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मानेहरू गांव निवासी 52 वर्षीय निजामुद्दीन और संडवा गांव निवासी 26 वर्षीय अब्दुल को सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. डॉ. राजेश ने बताया कि देर रात रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर इन दोनों के संपर्क में आए 14 लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है.

उन्होंने बताया कि साथ ही इनके घरों के आसपास के 50-50 घरों को सैनेटाईज कर दोनों गांवों को सील कर दिया गया है. डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक भिवानी में लोगों की थोड़ी बहुत लापरवाही चल रही थी, लेकिन अब अपनी और अपने परिवार की जान बचानी है तो सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा लॉकडाउन की पूर्ण पालना करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details