हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रक और बाइक की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत, एक घायल - crime news

ट्रक और बाइक की जबरदस्त टक्कर होने से दो लोगों की जान चली गई जबकि एक युवक को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे में मृतक व्यक्ति

By

Published : Mar 17, 2019, 7:58 PM IST

भिवानी: जिले के लोहारु में देर रात करीब एक ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.जानकारी के मुताबिक मरने वाले दोनों दोस्त थे.

वह दोनों मानेसर की एक कंपनी में साथ काम करते थे. कल रात घर जाते वक्त जब वे लोहारू के पिलानी मोड़ पर पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे 28 साल के प्रविंन्दर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इलाज के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया और एक युवक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.

जानकारी देते हुए पुलिस अधिरकारी


परिजन ने बताया कि रविंद्र और मुकेश मानेसर मारुति कंपनी में एक साथ काम करते थे. वह दोनों रात को अपने घर आ रहे थे. वह मानेसर से लोहारू तक बस में आए थे. जब वह लोहारू बस स्टैंड से अपनी बाइक को लेकर और एक अन्य साथी संदीप के साथ घर लौट रहे थे तो पिलानी मोड़ पर एक ट्रक सामने से टक्कर मारकर फरार हो गया.


पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि बाइक और ट्रक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल संदीप के बयानों के आधार पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details