भिवानी:जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. भिवानी के लोहानी-देवसर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार ससुर और दामाद की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार भिवानी के लोहानी-देवसर मुख्य मार्ग पर बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर में दो व्यक्ति घायल हुए. हादसे के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.